Homeमध्य प्रदेशआलसी हुए मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बहरी के कर्मचारी, छुट्टी के समय...

आलसी हुए मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बहरी के कर्मचारी, छुट्टी के समय से पहले बैंक शाखा पर लटका ताला


खबर सीधी जिले के बहरी तहसील अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक बहरी का है जहां पर देखा यह जाए की यहां पर पदस्थ कर्मचारियों की मनमानी चरम पर देखी जा रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंक में पांच कर्मचारी मौजूद हैं लेकिन 18 अगस्त को मीडिया कवरेज के दौरान 4:30 बजे के करीबन देखा गया तो बैंक शाखा पर ताला जड़ा मिला आसपास कोई भी बैंक से संबंधित कर्मचारी नजर नहीं आए आखिरकार सवाल यह है कि और पहले ही शाखा में कर्मचारियों द्वारा ताला बंद कर चले गए होंगे जानकारी के मुताबिक बैंक खुलने का समय 10 बजे से सायं 6 बजे तक है लेकिन बहरी मध्यांचल बैंक शाखा की स्थिति कुछ और ही देखने को मिल रही है यहां पर पदस्थ कर्मचारियों की मनमानी लगातार देखने को मिल रही है यह एक दिन की स्थिति नहीं हो सकती क्योंकि अगर देखा जाए तो आज की स्थिति यह थी तो अगर जांच किया जाए तो और भी दिन यह स्थितियां सामने देखने को मिल सकती हैं।

सवाल यह है कि क्या ऐसे ही मनमानी लगातार चलती रहेगी या इस पर सुधार होगा। हालांकि यह अभी मामला जांच का विषय है यहां पर पदस्थ मैनेजर अपने जिम्मेदारों को नहीं समझ रहे हैं क्या यह लापरवाही पर जांच होगी या नहीं यह तो अपने आप में बड़ा सवाल है।
कहीं ना कहीं संदेश के घेरे में यहां पर पदस्थ कर्मचारियों हैं कि बैंक में आए हुए हितग्राहियों से भी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभद्रता की जाती है यह पुष्टि हम नहीं करते हैं कि आए हितग्राहियों से अभद्रता की जाती है लेकिन लापरवाहियों को देखते हुए सवाल यह खड़े हो रहे हैं
मामला अभी संदिग्ध है

देखना दिलचस्प यह होगा कि क्या उक्त मामले पर जांच होगी या यूं ही टाल दिया जाएगा यह तो अपने आप में बड़ा सवाल है। यह बैंक कर्मचारियों की लापरवाही यूं ही चलती रहेगी।

ये भी पढ़ें:-सीधी विधायक और सांसद ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

RELATED ARTICLES

Most Popular