Homeमध्य प्रदेशMP में मूसलाधार बारिश की चेतावनी रीवा के स्कूलों में छुट्टी घोषित

MP में मूसलाधार बारिश की चेतावनी रीवा के स्कूलों में छुट्टी घोषित

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि एमपी में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. बांधों में अत्यधिक बारिश के कारण प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मध्यप्रदेश में अब आफत की बरसात हो रही है। दो दिनों की राहत के बाद मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही घनघोर बारिश शुरु हो गई। कई जगहों पर पेड़ गिरने के भी समाचार हैं।वहीं रीवा जिले में अत्यधिक बारिश के कारण कलेक्टर ने अवकाश घोषित कर दिया हैं।


प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। रीवा में 18 सितंबर 2024 को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
बुधवार को जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके कारण परीक्षाएं भी टल गई हैं। मंगलवार को खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। अतिवृष्टि के कारण रीवा जिले में तो स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित करना पड़ा है।

एमपी में सामान्य से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के 282 बांधों में से 199 बांध 90 फीसदी से ज्यादा पानी से भर चुके हैं. लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव हो गया है. प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. राजधानी भोपाल में आज भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9-12 तक की कल होने वाली परीक्षा की तिथि अब पृथक से घोषित की जाएगी।

अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें

ये भी पढ़ें:-आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

RELATED ARTICLES

Most Popular