रायपुर।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रतिकूल और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर के माना थाने की पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर सांसद को नोटिस भी जारी किया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत और मामला दर्ज
माना थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहबाबाजार निवासी गोपाल सामंतो ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि महुआ मोइत्रा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, महुआ ने कथित तौर पर कहा था कि “अमित शाह का गला काटकर प्रधानमंत्री की मेज पर रख दूं।”
इस बयान को गंभीर मानते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज किया है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज
महुआ मोइत्रा के बयान के बाद से ही भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की। पश्चिम बंगाल भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा –
“अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं। उनके लिए महुआ मोइत्रा ने जो बयान दिया है, वह बेहद निंदनीय है। उनके खिलाफ कई जगह एफआईआर दर्ज हो रही हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
लॉकेट चटर्जी ने यह भी ऐलान किया कि भाजपा कार्यकर्ता इस बयान के विरोध में कल से विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
महुआ मोइत्रा की छवि और विवाद
महुआ मोइत्रा संसद और राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कई बार उनके बयान विवादों का कारण भी बने हैं। विपक्ष अक्सर उन्हें “अत्यधिक आक्रामक” भाषा प्रयोग करने के लिए निशाने पर लेता रहा है। वहीं, उनके समर्थकों का कहना है कि महुआ बेबाकी से अपनी बात रखती हैं और भाजपा को असहज करती हैं।
पुलिस की सख्ती
रायपुर पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर प्रकृति का है, इसलिए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। माना थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद मोइत्रा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। अगर जांच में आरोप पुख्ता होते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़िए – CLT10 नोएडा: क्रिकेट के मंच पर चमका विंध्य का सितारा प्रिंस वर्मा
महुआ मोइत्रा का विवादित बयान अब राजनीतिक तूफान खड़ा कर चुका है। एक तरफ भाजपा नेता उनसे माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस जांच तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में यह मामला न केवल कानूनी रूप से बल्कि राजनीतिक रूप से भी बड़ा मुद्दा बन सकता है।