नेशनल हाईवे स्थित ब्रजघाट टोल प्लाजा पर अमरोहा के भाकियू टिकैत से टोल मांगने पर करीब आधा घंटे के लिए हंगामा काटा। इस दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं ने टोल पर पहुंच कर आधा घंटे के लिए टोल फ्री करा दिया, जिससे टोल को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया और समझा बुझाकर वहां से लौटा दिया गया।
N
टोल मांगने पर किया हंगामा
अमरोहा के भाकियू टिकैत युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंगलवार को अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से अमरोहा लौट रहा था, जैसे ही गढ़ टोल प्लाजा पर पहुंचा तो योगेंद्र ने टोल बूथ पर अपना किसान संगठन का पहचान पत्र दिखाया, जिसके बाद बूथ कर्मी भाकियू कार्यकर्ता को डीजीएम के कक्ष में ले गया और टोल न देने की बात कही।
इसके बाद टोल डीजीएम दिनेश ने समझाते हुए कहा कि एनएचएआई (NHAI) की गाइडलाइन आई हैं, जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि कोई भी वाहन बिना टोल दिए बगैर नहीं निकलेगा।
अन्य कार्यकर्ताओं को मौके पर बुलाया
इस बात से भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गुस्सा हो गए और मौके पर अन्य कार्यकर्ताओं को बुला लिया और हंगामा करते हुए करीब आधा घंटे के लिए टोल को फ्री करा दिया।
ये भी पढ़ें:-पुलिस थाने में ब्राह्मण की शिखा उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, मऊगंज में तनाव की स्थिति