सीधी (07 दिसंबर 2024): सीधी जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण कायम हो रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव तथा एसडीओपी चुरहट के निर्देशन में खड्डी पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही में 7.110 किलोग्राम गांजा और अन्य माल-मशरूका जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
दिनांक 07 दिसंबर को चौकी प्रभारी खड्डी को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसायकल पर अवैध गांजा लेकर मझौली रतवार रोड से आ रहा है। इसके बाद चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और उनके मार्गदर्शन में टीम का गठन कर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मगरोहर पुल के पास घेराबंदी कर काले रंग की हीरो ग्लेमर मोटरसायकल को रुकवाया, जिसकी संख्या MP 53 JDD 3907 थी।
आरोपी का नाम और गांजा की बरामदगी
मोटरसायकल रुकवाकर, पुलिस ने संदेही व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम राजबहादुर सिंह गोड (45 वर्ष), निवासी ग्राम कुशमहर (भमरहा टोला), चौकी बम्हनी, थाना चुरहट, जिला सीधी बताया। पुलिस ने उसकी मोटरसायकल और पीठ पर लटकाए गए बैग की तलाशी ली, जिसमें सफेद रंग की बोरी में 7.110 किलोग्राम गांजा पाया गया। गांजा को तौला गया, जिसकी कीमत करीब 1,06,600 रुपये बताई गई।
गांजा की अवैध तस्करी की पुष्टि
पुलिस ने आरोपी से गांजा के परिवहन एवं विक्रय से संबंधित वैध कागजात की मांग की, लेकिन आरोपी कोई कागजात पेश नहीं कर सका। इसके बाद, आरोपी के खिलाफ धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन (काले रंग का रेडमी 12सी) और उसकी मोटरसायकल को भी जप्त किया, जिनकी कुल कीमत 2,16,600 रुपये बताई गई।
गिरफ्तारी और जांच जारी
अंततः, पुलिस ने आरोपी राजबहादुर सिंह गोड को गिरफ्तार कर लिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि नशे के कारोबार को रोका जा सके और समाज में अपराधों को नियंत्रित किया जा सके।
यह भी पढ़े:- सीधी:- सतनरा कोठार में जीएसटी इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त
सराहनीय योगदान
इस सफलता में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधाशु तिवारी, चौकी प्रभारी खड्डी एएसआई नीरज कुमार साकेत, एएसआई रामदास साकेत, प्रधान आरक्षक दयानंद रावत, आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक अंकित साहू एवं साइबर सेल के आनंद कुशवाहा और प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा है। इनकी टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया और अवैध नशे के विरुद्ध एक और बड़ा कदम उठाया।
इस कार्यवाही से यह साफ संदेश मिलता है कि सीधी पुलिस अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।