Homeप्रदेशभोपाल में बारिश से धंसी सड़क, कांग्रेस ने सरकार को घेरा –...

भोपाल में बारिश से धंसी सड़क, कांग्रेस ने सरकार को घेरा – ‘ये गड्ढा नहीं, भ्रष्ट तंत्र की तस्वीर है

राजधानी भोपाल में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमपी नगर इलाके में अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा और 8 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। घटना के बाद कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बताते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है।

जीतू पटवारी का तंज – “ये गड्ढा डबल इंजन सरकार की नींव है”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटनास्थल का वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश सरकार और पीडब्ल्यूडी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

“भोपाल में आपकी #PWD ने फिर ‘गौरवपथ’ से रूबरू करवा दिया है। ये गड्ढा नहीं, विकास की खोखली नींव है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह केवल सड़क नहीं, बल्कि शासन की असफलता और जवाबदेही के अभाव का प्रतीक है। पटवारी ने आरोप लगाया कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने जानबूझकर घटिया सामग्री का उपयोग किया, जिससे यह दुर्घटना घटी।

मौके पर कांग्रेस का प्रदर्शन, नेता उतरे गड्ढे में

सड़क धंसने की सूचना पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। वे खुद गड्ढे में उतर गए और इसे भ्रष्टाचार का गड्ढा बताते हुए शासन को आड़े हाथों लिया। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाएं भी पहनाईं, जो विरोध का प्रतीक बन गया।

अधिकारी हरकत में, रातभर चला मरम्मत कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम एलके खरे और पीडब्ल्यूडी डिवीजन-2 के ईई एचएस जायसवाल मौके पर पहुंचे। सड़क के धंसे हिस्से की बैरिकेडिंग की गई और सीमेंट कंक्रीट स्लैब डालकर गड्ढा भरने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने माना कि क्षेत्र की पुरानी नालियों और फुटपाथ की मरम्मत न होने की वजह से यह समस्या आई।

पुरानी नाली और स्लैब बना वजह

प्रशासनिक जांच में सामने आया कि मल्टीलेवल पार्किंग के पास बने नाले को तो नए सीसी डक्ट से जोड़ा गया, लेकिन आसपास की पुरानी नालियों को इससे नहीं जोड़ा गया। इसके चलते पानी रिसकर मिट्टी बह गई और सड़क बैठ गई। अधिकारियों ने माना कि फुटपाथ भी काफी पुराना है और नाले की दीवारें पत्थर की बनी हुई हैं, जिससे पानी रिसाव अधिक हुआ।

विपक्ष और सरकार के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक

घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के बीच भी ट्वीट-रिट्वीट की जंग छिड़ गई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर तीखा वार-पलटवार किया।

यह भी पढ़ें:- सोन नदी में फंसे 25 से ज्यादा गोवंशों को SDERF और होमगार्ड ने बचाया, जोखिम में डाली अपनी जान

इस घटना ने राजधानी जैसे शहर में बुनियादी ढांचे की खस्ताहाली और जवाबदेही की कमी को उजागर कर दिया है। जहां सरकार विकास के दावे करती है, वहीं जरा सी बारिश में सड़कों का धंसना नागरिक सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि सरकार इस पर कितनी संवेदनशीलता से कार्रवाई करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular