Homeखेलकेएल राहुल बने इंग्लैंड में 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले 5वें भारतीय,...

केएल राहुल बने इंग्लैंड में 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले 5वें भारतीय, सचिन-गावस्कर के क्लब में हुई एंट्री

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। वह अब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लीग में शामिल हो गए हैं। दरअसल, राहुल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

केएल राहुल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के तहत मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 69.16 की औसत से 421 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतकों और एक अर्धशतक की मदद से ना सिर्फ टीम इंडिया को मजबूती दी, बल्कि खुद को एक बार फिर साबित भी किया।

इंग्लैंड में 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें तो इस सूची में सबसे ऊपर नाम है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का, जिन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 1575 रन बनाए हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ (1376 रन, 13 टेस्ट), सुनील गावस्कर (1152 रन, 16 टेस्ट), और विराट कोहली (1096 रन, 17 टेस्ट) आते हैं। अब केएल राहुल भी 1035 रनों के साथ इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं।

राहुल का हालिया प्रदर्शन

मौजूदा सीरीज़ में राहुल की बल्लेबाज़ी ग़ज़ब की रही है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 100 रन बनाए, जबकि लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 137 रनों की पारी खेली। बर्मिंघम टेस्ट में भले ही शतक ना बना पाए हों, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में अहम 55 रन जरूर जोड़े। हालांकि, दुखद यह रहा कि जिन दो टेस्ट मैचों में उन्होंने शतक जड़े, भारत को हार का सामना करना पड़ा।

मैनचेस्टर टेस्ट: राहुल का योगदान

मैनचेस्टर टेस्ट में जब यह रिपोर्ट लिखी जा रही थी, तब भारत ने पहली पारी में 39 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 58 और साई सुदर्शन 13 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। केएल राहुल ने यहां 46 रन बनाए, लेकिन क्रिस वोक्स की गेंद पर स्लिप में ब्राइडन कार्स के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे।

“मिस्टर कंसिस्टेंट” राहुल की पहचान

भले ही राहुल को कोहली, द्रविड़ या तेंदुलकर जितनी ग्लैमर वाली पहचान नहीं मिली हो, लेकिन उनके प्रदर्शन ने यह ज़रूर साबित किया है कि वह टीम इंडिया के “मिस्टर कंसिस्टेंट” हैं। इंग्लैंड जैसे मुश्किल परिस्थितियों में भी उनका ठहराव, तकनीक और संयम तारीफ के काबिल है।

यह भी पढ़िए –  सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुखी परिवार को दिलाया न्याय और सम्मान

अगर राहुल इसी तरह से प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह बहुत जल्द इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में और ऊपर आ सकते हैं। आने वाले टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से एक और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular