भोपाल। मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। जिस बढ़ोतरी की उम्मीद महिलाएं लंबे समय से कर रही थीं, उस पर सरकार ने फिलहाल पूरी तरह से पानी फेर दिया है। विधानसभा के मानसून सत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना की राशि को 3,000 रुपए प्रतिमाह करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
विधानसभा में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे। उन्होंने जानना चाहा कि योजना की राशि कब बढ़ेगी? नए पंजीयन क्यों बंद हैं? और जिन लाभार्थियों के नाम सूची से हटाए गए, क्या उन्हें सूचना दी गई?
साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया कि कई बहनों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा और 20 अगस्त 2023 के बाद से अब तक कोई नया पंजीयन क्यों नहीं हो पाया?
मंत्री का जवाब: कोई बढ़ोतरी का प्लान नहीं
इन सवालों के जवाब में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा –
“मुख्यमंत्री ने जून 2023 को रीवा में 3,000 रुपए प्रतिमाह की बात कही थी, लेकिन इसके बाद इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। अतः इस विषय पर आगे कोई प्रश्न ही नहीं उठता।”

उन्होंने आगे बताया कि सरकार के पास फिलहाल राशि बढ़ाने या नए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जिन लाभार्थियों के नाम हटाए गए हैं, उन्हें सूचना दी जा रही है। राशि हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर करने के निर्देश हैं, लेकिन कभी-कभी यह तिथि सुविधानुसार आगे-पीछे हो जाती है।
खर्च और आंकड़ों की जानकारी जुटाई जा रही
विधायक द्वारा पूछे गए योजना से संबंधित खर्च, हर महीने की लाभार्थी संख्या और कुल भुगतान की जानकारी के जवाब में मंत्री ने कहा कि ये आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। जल्द ही यह पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
राखी पर मिलेगा तोहफा
हालांकि सरकार ने यह जरूर कहा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को एक अतिरिक्त तोहफा मिलेगा।
अगस्त माह में लाड़ली बहनों को 1,250 रुपए के साथ अतिरिक्त 250 रुपए, यानी कुल 1,500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसी तरह भाई दूज पर भी बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।
यह भी पढ़िए – सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुखी परिवार को दिलाया न्याय और सम्मान
फिलहाल लाड़ली बहना योजना की राशि में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है। सरकार ने इस मुद्दे पर स्थिति साफ कर दी है कि 3,000 रुपए प्रति माह देने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। ऐसे में जिन बहनों को उम्मीद थी कि आने वाले महीनों में राशि बढ़ेगी, उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।