उज्जैन।
मध्यप्रदेश की करोड़ों बहनों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी और राहतभरी घोषणा की है। लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को अब 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह दीपावली बहनों के लिए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर आएगी। भाई दूज से हर पात्र बहन को हर महीने 1500 रुपए की राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी।
राखी पर 250 रुपए का नेग भी मिलेगा
CM मोहन यादव ने यह ऐलान उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया, जहां उन्होंने बहनों से राखी भी बंधवाई। मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 अगस्त को राखी के दिन बहनों को 1250 रुपए की नियमित किस्त के साथ-साथ 250 रुपए का नेग भी दिया जाएगा। यानी 1.27 करोड़ बहनों के खाते में कुल 1500 रुपए भेजे जाएंगे। इस प्रक्रिया के लिए सरकार 1905 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर करेगी।
मुख्यमंत्री बोले:
“यह दीपावली हमारी लाड़ली बहनों के लिए बेहद शुभ होने वाली है। भाईदूज से हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे और अब रोजगार भी बहनों और उनके भाइयों के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।”
बहनों के लिए रोजगार का भी ऐलान
सीएम ने यह भी कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र युवा बहनों और उनके भाइयों को जल्द ही रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आर्थिक मदद नहीं दे रही, बल्कि बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार कर रही है।

सिंहस्थ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा स्पेशल मुआवजा
उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों के दौरान जिन किसानों की जमीन लैंड पूलिंग के तहत ली जा रही है, उन्हें भी राहत देने का ऐलान किया गया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कम गाइडलाइन मुआवजा पाने वाले किसानों को भी विशेष पैकेज मिलेगा, जैसा कि पहले विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में दिया गया था।
मुख्यमंत्री का भरोसा:
“हमारे लिए सिंहस्थ जितना ज़रूरी है, उतना ही किसानों का हित भी ज़रूरी है। किसी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा, स्पेशल पैकेज से नुकसान की भरपाई की जाएगी।”
यह भी पढ़िए – सीधी को मिले दो शव वाहन, सांसद राजेश मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी – बोले, गरीबों को राहत देने वाली है ये पहल
सीएम मोहन यादव की यह घोषणा लाड़ली बहनों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं। जहां एक ओर उन्हें आर्थिक सहायता बढ़ाई गई है, वहीं दूसरी ओर रोजगार का रास्ता भी खोला गया है। साथ ही किसानों को भी भरोसा मिला है कि उनका हक सुरक्षित रहेगा। अब देखना है कि इस ऐलान के बाद प्रशासनिक स्तर पर कितनी तेजी से इसे लागू किया जाता है।