Homeप्रदेशभोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया,...

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया, कहा – ‘जिस भाषा में समझ आएगी, उसी में समझा देंगे’

भोपाल
देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के समय सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा, “जिसको जिस भाषा में समझ आएगा, उसी की भाषा में समझा देंगे।”

किसानों और ग्रामीण विकास पर फोकस

सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वृंदावन ग्राम योजना के माध्यम से गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है, जबकि स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है।


उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से अब तक 19,000 से अधिक गांवों के 78 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। जल संचयन में खंडवा जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है।

मेट्रोपॉलिटन शहरों की योजना

शहरी विकास को लेकर सीएम ने घोषणा की कि इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। भविष्य में ग्वालियर और जबलपुर को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। साथ ही, मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा शुरू करने की बात कही।

शौर्य स्मारक पर श्रद्धांजलि

मुख्य कार्यक्रम से पहले सीएम मोहन यादव शौर्य स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने भारत माता की प्रतिमा को नमन किया और शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित किया। सोशल मीडिया साइट एक्स (Twitter) पर उन्होंने लिखा—

“मां भारती और देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीरों को नमन करता हूं।”

बीजेपी मुख्यालय और मुख्यमंत्री निवास पर कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर भी ध्वजारोहण कर सलामी ली। इसके अलावा, वे बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और यहां भी ध्वजारोहण किया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय और कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़िए – सीधी जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा खुलासा – 21 वर्षीय युवती को लगाई गई एक्सपायरी दवाई, प्रशासन पर उठे सवाल

सीएम ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता अलग-अलग काल और संघर्षों का परिणाम है। उन्होंने राजा भोज, शंकर शाह, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती और अवंतीबाई जैसी वीरांगनाओं के बलिदान को नमन किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह समय देश के स्वर्णिम काल की ओर बढ़ने का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular