पटना।
बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सुर्खियों में आ गए हैं। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने न सिर्फ खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया, बल्कि अपने छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी सीधा हमला बोला। तेज प्रताप ने कहा कि “मैं भी सीएम बनना चाहता हूं। तेजस्वी अब सीएम पद के लायक नहीं हैं। वे राहुल गांधी के साथ एसआईआर में बेकार का समय बर्बाद कर रहे हैं।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बिहार की सियासत में हलचल मचा रहा है।
तेज प्रताप का बड़ा बयान
तेज प्रताप यादव ने अपनी सीएम बनने की इच्छा जताते हुए कहा कि –
“जो क्रिकेट खेलता है वो कप्तान बनना चाहता है, क्लास का बच्चा मॉनिटर बनना चाहता है, फिर जब मैं राजनीति कर रहा हूं तो मैं क्यों मुख्यमंत्री नहीं बन सकता?”
उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वे ‘भटक गए हैं’ और अब मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर भी सवाल खड़े किए।

परिवार और आरजेडी से दूरी
आरजेडी और परिवार से लंबे समय से अलग-थलग चल रहे तेज प्रताप यादव अब अपने नए राजनीतिक संगठन ‘टीम तेज प्रताप’ के साथ बिहार की राजनीति में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी नई पार्टी राज्य के चुनावी समीकरण को बदल सकती है।
‘जयचंदों’ पर हमला
तेज प्रताप यादव ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में पार्टी के भीतर मौजूद ‘जयचंदों’ पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है कि साजिश करने वालों का चेहरा जनता के सामने लाया जाए।”
तेजस्वी और राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना
तेज प्रताप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने भाई तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बेकार करार दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता का समय और संसाधन दोनों बर्बाद कर रही है।
सियासी हलचल तेज
तेज प्रताप यादव के इन बयानों के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। आरजेडी के भीतर पहले से मौजूद खींचतान और भाई-भाई की बयानबाजी ने पार्टी के भविष्य पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेज प्रताप के बयानों से न सिर्फ परिवार के भीतर का विवाद और गहरा हुआ है, बल्कि बिहार की सियासी तस्वीर पर भी इसका असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़िए – सीधी जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा खुलासा – 21 वर्षीय युवती को लगाई गई एक्सपायरी दवाई, प्रशासन पर उठे सवाल
साफ है कि बिहार की राजनीति में लालू यादव परिवार की आंतरिक कलह एक बार फिर सुर्खियों में है। तेज प्रताप का नया दावा आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और ज्यादा गरमा सकता है।