Homeखेलटीम इंडिया की जर्सी पर छपने वाले ब्रांड्स का बुरा हाल,सहारा से...

टीम इंडिया की जर्सी पर छपने वाले ब्रांड्स का बुरा हाल,सहारा से लेकर ड्रीम11 तक हर कंपनी पर छाया संकट

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी हमेशा से फैन्स के बीच आकर्षण का केंद्र रही है। मैदान पर खिलाड़ी जिस जर्सी को पहनकर खेलते हैं, उस पर लिखा स्पॉन्सर का नाम भी करोड़ों लोगों की नजरों में छा जाता है। यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां टीम इंडिया की जर्सी पर अपना नाम लिखवाने के लिए मोटी रकम चुकाती हैं। लेकिन दिलचस्प और हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक जिस-जिस कंपनी का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर छपा, कुछ सालों बाद वही कंपनी किसी न किसी बड़ी मुसीबत में घिर गई। इस लिस्ट में सहारा, स्टार इंडिया, ओप्पो, बायजू और अब ड्रीम11 जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

ड्रीम11 पर संकट के बादल

फिलहाल टीम इंडिया की जर्सी पर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम11 का नाम छपा हुआ है। लेकिन यह कंपनी लंबे समय से विवादों में रही है। चार साल पहले इस पर जीएसटी चोरी का आरोप लगा था। वहीं हाल ही में पास हुए ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल के बाद इसके भारत में ऑपरेशंस पर ताला लगने की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम की जर्सी से ड्रीम11 का नाम हटना तय है।

सहारा का पतन

टीम इंडिया की जर्सी पर सबसे लंबी साझेदारी सहारा इंडिया की रही। करीब 12 सालों तक “सहारा इंडिया” वाली जर्सी भारतीय क्रिकेट की पहचान बन गई थी। लेकिन धीरे-धीरे सहारा समूह वित्तीय संकट में फंसता चला गया और उसका विशाल साम्राज्य बिखर गया। आज हालात ऐसे हैं कि सहारा का नाम भी चर्चा से गायब हो चुका है।

ओप्पो को भारी पड़ा स्पॉन्सरशिप का बोझ

2017 में चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो ने टीम इंडिया के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की थी। इसे शुरुआत में बड़ी उपलब्धि माना गया था। लेकिन बीसीसीआई को दी जाने वाली भारी रकम ने कंपनी की आर्थिक स्थिति हिला दी। नतीजा यह हुआ कि ओप्पो को 2020 में ही कॉन्ट्रैक्ट छोड़ना पड़ा और उसने बीच में ही स्पॉन्सरशिप से हाथ खींच लिए।

बायजू की डूबती नैया

एडटेक कंपनी बायजू का सफर भी टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ने के बाद खराब हो गया। कभी 22 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाली इस कंपनी को गलत निवेश और कुप्रबंधन ने भारी नुकसान पहुंचाया। हालात इतने बिगड़े कि बीसीसीआई को उससे बकाया रकम वसूलने के लिए न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

स्टार इंडिया भी नहीं बच पाया

टीम इंडिया की जर्सी पर कुछ सालों तक स्टार इंडिया का नाम भी छपा। लेकिन भारी खर्च और बदलते मार्केट माहौल में कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। बाद में इसे डिज़्नी ने खरीदा और स्टार इंडिया की अलग पहचान धीरे-धीरे खत्म हो गई।

यह भी पढ़िए – सीधी जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा खुलासा – 21 वर्षीय युवती को लगाई गई एक्सपायरी दवाई, प्रशासन पर उठे सवाल

सवाल उठता है…

इतिहास को देखें तो साफ झलकता है कि टीम इंडिया की जर्सी पर नाम लिखवाना जितना प्रतिष्ठा की बात है, उतना ही यह कंपनियों के लिए भारी भी साबित हुआ है। सहारा से लेकर बायजू और अब ड्रीम11 तक, हर स्पॉन्सर किसी न किसी मुश्किल में फंस गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में टीम इंडिया की जर्सी पर अगला नाम कौन सा होगा और क्या वह इस “जर्सी जinx” से बच पाएगा या नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular