Homeप्रदेशरीति पाठक की सीधी विधायक बनने के उपरांत पहली समीक्षा बैठक

रीति पाठक की सीधी विधायक बनने के उपरांत पहली समीक्षा बैठक

सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की सभी विभागों की समीक्षा बैठक बिठाई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। रीति पाठक से जब सवाल पूछा गया की ये समीक्षा बैठक क्यू बुलवाई गई थी, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ऐसे तो हर महीने ऐसे बैठक होनी चाहिए, और विधानसभा के चुनाव को अब 6 महीने हो गए है और बैठक लोकसभा चुनाव की वजह से नहीं हो पा रही थी। अब जब चुनाव खत्म हो चुका है तो सभी कार्य धीरे धीर शुरू होने चाहिए, और सभी कामों को देखने के लिए अब ये बैठक बुलाई गई है।


जब उनसे सवाल पूछा गया की उनका ध्यान इस बार चिकित्सा विभाग में ज्यादा है, तो उन्होंने बताया की बिलकुल इस बार करीब 7करोड़ का आवंटन मिला है जिला चिकित्सालय के लिए और उसके साथ करीब 20-23 कर्मचारी अभी रिटायर हो रहे, और उनकी आपूर्ति की भी बात कही।
उन्होंने सीधी विधानसभा के रोड और सर्वाधिक प्रतीक्षित रेलवे के बारे में भी बताया की काम शुरू है और जल्द ही पूरा होगा। उनसे जब प्राइवेट स्कूलों का शैक्षणिक सामग्रियों के किसी एक दुकान एग्रीमेंट करके अच्छा खासा कमीशन खाने का जिक्र किया गया तो उन्होंने बोला की ये बात हमे आपके माध्यम से पता चला है, और अगर ऐसा कुछ है तो कलेक्टर से बात करेंगे और शख्त कदम उठाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि जितने भी निर्णय लिए जाते या बात होती उसका जमीनी स्तर पर कितना काम होता।

RELATED ARTICLES

Most Popular