प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह पार्क इंटीग्रेटेड स्वरूप में तैयार होगा, जिसमें उद्योग, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से प्रदेश को न केवल औद्योगिक विकास की दिशा में नई पहचान मिलेगी, बल्कि लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा।
करीब 2158 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इस पार्क में 23146 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। अब तक 114 औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। परियोजना के तहत 81 प्लग एंड प्ले यूनिट, 20 एमएलडी क्षमता का सीईटीपी, 20 एमएलडी का डब्ल्यूटीपी, 10 मेगावाट का सोलर प्लांट और 220 केवीए का सब स्टेशन बनाया जाएगा। इससे पार्क पूरी तरह आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए स्कूल, आसपास अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पार्क के भीतर उद्योगों के लिए अलग-अलग बॉयलर प्लांट लगाने की बजाय एक साझा (कॉमन) स्टीम बॉयलर प्लांट तैयार किया जाएगा, जिससे सभी इकाइयों को लागत में कमी का फायदा मिलेगा।
यह परियोजना किसानों के लिए भी वरदान साबित होगी। प्रदेश में कपड़ा मिलें बंद होने से अब तक किसानों को अपनी कपास दक्षिण भारत या गुजरात भेजनी पड़ती थी, जिससे परिवहन लागत अधिक हो जाती थी। लेकिन धार में ही टेक्सटाइल उद्योग स्थापित होने से किसानों की फसल स्थानीय स्तर पर ही बिक सकेगी और उन्हें बेहतर दाम भी मिलेगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
एमपीआईडीसी द्वारा तैयार किए गए विकास प्लान के अनुसार इस पार्क से ‘फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और फिर फॉरेन’ तक की पूरी वैल्यू चेन बनेगी। यानी कपास उत्पादन से लेकर धागा, कपड़ा और परिधान निर्माण तक की सभी प्रक्रियाएं एक ही जगह पूरी होंगी। इससे न केवल किसानों और उद्योगपतियों को लाभ होगा बल्कि प्रदेश की पहचान वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी।
यह भी पढ़िए – CLT10 नोएडा: क्रिकेट के मंच पर चमका विंध्य का सितारा प्रिंस वर्मा
पीएम मित्रा पार्क का यह प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश को औद्योगिक निवेश और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई तक ले जाने वाला साबित होगा।