सीधी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीधी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौगांवां धीर सिंह के पंचायत भवन प्रांगण में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने स्वयं पौधारोपण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस को ध्यान में रखते हुए 75 पौधों का रोपण किया गया। यह प्रतीकात्मक पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि मोदी जी के जीवन समर्पण और सेवाभाव को समर्पित भी है।

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। जलवायु संकट और बदलते पर्यावरणीय हालात को देखते हुए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह वृक्षारोपण करे और उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री जी को सच्ची जन्मदिन की शुभकामना बताते हुए कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
इस अवसर पर जिले के अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, सरपंच मनुआ कोल, मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, शिवदान साकेत, प्रदीप शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, भानु पांडेय, अनिल पांडेय, डॉ. मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि लगाए गए 75 पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाएगी ताकि वे भविष्य में विशाल वृक्ष बनकर समाज को छाया, ऑक्सीजन और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें।