Homeप्रदेशगांधी जयंती पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने खुद उठाया सफाई का...

गांधी जयंती पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने खुद उठाया सफाई का दायित्व, दिया स्वच्छता और सेवा का संदेश

सीधी। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को सीधी जिले के गांधी चौक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के विचारों को स्मरण करते हुए सांसद ने कहा कि उनका जीवन दर्शन आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है। इसी क्रम में उन्होंने एक अनूठी पहल की। सांसद डॉ. मिश्रा ने स्वयं गांधी प्रतिमा को साफ किया और परिसर में फैले कचरे को अपने हाथों से उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस पहल ने उपस्थित लोगों को गांधी जी के “स्वच्छता ही सेवा” के विचारों की याद दिला दी।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें स्वच्छता, सेवा और सामूहिक प्रयास अहम हिस्सा थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छ भारत अभियान उसी संकल्प को आगे बढ़ा रहा है। सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि इस दिन को केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि स्वच्छता और सेवा को जीवन का हिस्सा बनाएं।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रीति पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह, व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निशांत मिश्रा कंपू सहित अनेक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

अंत में सभी ने गांधी जी के आदर्शों से प्रेरित होकर राष्ट्र और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की इस पहल को जनप्रतिनिधियों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular