सीधी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कृषि क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए किसानों के कल्याण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के लिए ₹42,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कदम किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत सिंचाई सुविधाओं, भंडारण और विपणन के नए अवसरों से जोड़ने वाला साबित होगा।
इस अवसर पर सीधी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अटल ऑडिटोरियम, सीधी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक संबोधन वर्चुअल माध्यम से सुना और उपस्थित किसानों को संबोधित किया।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाएगी बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, श्री अखिलेश पाण्डेय, श्री सूर्यप्रताप सिंह, श्री भानू पाण्डेय, श्रीमती अन्नू पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और कृषक मौजूद रहे।
डॉ. मिश्रा ने कहा — “जब अन्नदाता सशक्त होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर और समृद्ध बनेगा।”