सीधी: थाना कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। अभी कुछ दिन पहले हुए खबर प्रकाशन से हुआ सीधी पुलिस पर असर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
दिनांक 23 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक चली इस अभियान के दौरान कुल 05 प्रकरण सटोरियों के विरुद्ध दर्ज किए गए। इस अभियान में कुल 10,680 रुपये बरामद किए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
- मो. इस्लाम पिता महबुब अंसारी निवासी कुरर्वाह, जिनके कब्जे से 4520 रुपये बरामद हुए।
- राजकुमार कोल पिता बाबूलाल कोल निवासी नूतन कालोनी, जिनके कब्जे से 1500 रुपये बरामद हुए।
- विकास कुमार गुप्ता पिता अंसुईया प्रसाद निवासी इन्द्रानगर, जिनके कब्जे से 2080 रुपये बरामद हुए।
- अभिषेक शर्मा पिता रामकुमार शर्मा निवासी पुराना बस स्टैण्ड, जिनके कब्जे से 1070 रुपये बरामद हुए।
- अनूप कुमार पनिका पिता पन्ना लाल पनिका निवासी उची हवेली, जिनके कब्जे से 1510 रुपये बरामद हुए।
सभी आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची भी बरामद की गई है। इस कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक राजमणि अहिरवार, और आरक्षक अनुराग यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अभियान से पुलिस ने सट्टेबाजी पर लगाम लगाने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, जिससे समाज में फैले इस अवैध कार्य पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।