Homeप्रदेशभोपाल:कारगिल दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अग्नि वीर जवानों...

भोपाल:कारगिल दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अग्नि वीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बल में मिलेगा आरक्षण

भोपाल:कारगिल दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अग्नि वीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बल में मिलेगा आरक्षण

मध्य प्रदेश की सरकार अब अग्नि वीरों के लिए बहुत बड़ा कदम उठाने जा रही है। कल कारगिल दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया इस ऐलान में उन्होंने बताया कि अब मध्य प्रदेश में पुलिस बल और सशस्त्र बल में अग्नि वीर के जवानों को भी आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार अब प्रधानमंत्री की भावना के अनुसार ही निर्णय करेगी और अग्नि वीरों के लिए पुलिस बल और सशक्त बल में आरक्षण देगी।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1816776749402796373?t=sPeRUPfjT110LtxmmQ55ow&s=19

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश अब अग्नि वीरों के लिए बड़े-बड़े फैसला करेगा। अग्निवीर न सिर्फ एक योजना है वह जवानों को सशक्त बनाने क्या एक क्रम हैं। सच्चे अर्थों में सेना को युवा बनाने का एक क्रम है।

कारगिल दिवस पर वीर शहीदों को नमन करते हुए कम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा करने का हर एक अथक प्रयास मध्य प्रदेश की सरकार करेगी। मध्य प्रदेश की सरकार जवानों को लेकर सोचती है और उनके लिए काम भी करेगी। और उनकी भावनाओं के लिए भी कदम उठाएगी।

भोपाल

सेना के टी- 55 टैंको का लोकार्पण

कल कारगिल दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में शौर्य स्मारक पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीदों को नमन किया और टी -55 टैंको का भी लोकार्पण किया।अब यह पर आम लोग भी टैंको को देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले द्रोणाचार्य सभागार में कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनोंसर अग्नि वीरों को पुलिस और सशस्त्र बल में भी आरक्षण दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular