Homeमनोरंजनफराह खान की मां का हो गया निधन ,काफी दिनों से चल...

फराह खान की मां का हो गया निधन ,काफी दिनों से चल रही थी बीमार, दो हफ्ते पहले मनाया था बेटी संग बर्थडे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया। 26 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ा. मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थी . अस्पताल में उनका इलाज भी हुआ लेकिन वह पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रही थी। कुछ दिनों पहले ही फरह ने अपने ब्लॉग में इस बारे में जानकारी दी थी ।साथ ही मां का परिचय अपने फैंस के साथ कराया था . रिपोर्ट की माने तो उम्र के चलते बीमारियो से वह घिरी हुई थी।

फराह ने शेयर की थी कुछ इमोशनल पोस्ट

फराह खान ने कुछ दिनों पहले अपनी मम्मी मेनका का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. उन्होंने दो फोटोज शेयर कर इमोशनल कैप्शन भी लिखा हुआ था। फराह ने दुआ भी की थी कि मेनका जल्दी ठीक हो जाए । फराह ने लिखा था हम सभी अपनी मां को ग्रांटेड लेते हैं । खासकर मैंने उन्हें हमेशा ग्रांटेड लिया ।


“बीता महीना इस बात का सबूत है कि मैं अपने मम्मी मेनका से कितना प्यार करती हूं. वह हमेशा स्ट्रांग गेस्ट ब्रेवेस्ट रही हैं। और मैंने आज तक उन्हें इस तरह नहीं देखा है। आज भी इतनी सारी सर्जरी के बाद भी उनका ह्यूमर अब तक बना हुआ है. हैप्पी बर्थडे मां . आज का दिन खुशहाली से भरा है क्योंकि आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आ रही हैं ।आपको देखने के लिए मैं बेताब हूं .आप बहुत ताकतवर हैं और इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ी हूं .आई लव यू.”
यह उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हुआ था।https://youtu.be/wg3cY963-9c?si=TU3Vnfap7fKzruA6


फराह खान की मां के निधन के बाद फराह खान के इस मुश्किल वक्त में उनके सबसे खास दोस्त शाहरुख खान देर रात उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना भी मौजूद थे।

शाहरुख खान के साथ-साथ और कई फिल्म स्टार्स भी फरहान खान के मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

शाहरुख खान ,शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी ,नीलम कोठारी, सीमा सजदे ,मनीष पाल और रैपर एमसी स्टेन भी फराह से मिलने पहुंचे । इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान और फरदीन खान समेत कई सेलेब्स फराह की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular