Homeप्रदेशशहडोल: दुर्व्यवहार करने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

शहडोल: दुर्व्यवहार करने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

शहडोल: जिले में दो पुलिसकर्मियों द्वारा बीच सड़क पर बाइक राइडर्स के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आहत बाइक राइडर्स ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और वीडियो भी शेयर किया। इसके परिणामस्वरूप, पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

इस घटना में कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाल शुक्ला और आरक्षक निर्मल मिश्रा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बाइक राइडर्स विवेक और उनके साथी गांधी स्टेडियम के पास से गुजर रहे थे, तभी उक्त दोनों पुलिसकर्मी भी वहां से निकले। उन्होंने बिना किसी कारण के बाइक राइडर्स के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज की। यह पूरा घटनाक्रम एक बाइक राइडर के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया।

आहत होकर बाइक राइडर्स विवेक ने एसपी को ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की.एसपी ने इस कार्रवाई की जानकारी री-ट्वीट के जरिए बाइक राइडर्स विवेक को दी.

जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाल शुक्ला लंबे समय से कोतवाली में पदस्थ थे और उनके खिलाफ कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों ने उन शिकायतों को नजरअंदाज किया था. इस बार बाइक राइडर्स के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने पर एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.https://youtu.be/-RkU11DLZ2A?si=xLLp8kKO0pDpXFxk

RELATED ARTICLES

Most Popular