Homeमध्य प्रदेशSIDHI NEWS सोन नदी के पुल से युवक युवती ने लगाई छलांग

SIDHI NEWS सोन नदी के पुल से युवक युवती ने लगाई छलांग

सीधी जिले के बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदहा पुल से युवक एवं युवती ने लगाई छलांग तेज बहाव होने की वजह से बहने की आशंका, बहरी तरफ से प्लैटिना गाड़ी से युवक एवं युवती के आने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

बीच पुल पर गाड़ी खड़ी करने के बाद युवक और युवती ने एक साथ मिलकर सोन नदी में लगाई छलांग घटना स्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस टी आई राजेश पांडेय ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर दी जानकारी पानी का बहाव काफी तेज है. एनडीआरफ टीम बचाव दल को बुलाया गया घटना शाम 5:30 की बताई जा रही है।

मड़वा का रहने वाला बृजेश सेन अपनी बहन के यहां हटवा गया हुआ था। अचानक राजश्री गुटखा खाने के बहाने से अपनी बहन से कहकर निकला और 6 बजे शाम नाबालिक प्रेमिका को बैठाकर जाता कि तभी अचानक जोगदह में गाड़ी खड़ी करके दोनों ने सोन नदी से कूद कर छलांग लगा दी। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और डायल हंड्रेड की टीम को दी। पुलिस जब तक पहुंच पाती तब तक दोनों का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बहरी थाना और अमिलिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी।

वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर ने जानकारी देते हुए बताया है कि रात हो जाने की वजह से एसडीआरएफ की टीम ने आज गुरुवार की सुबह 9 बजे से रेस्क्यू का कार्य शुरू किया लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। लगातार हम और हमारी टीम सर्च कर रहे हैं जल्द ही हम उनका पता लगा लेंगे।

आपको बता दे की थाना प्रभारी बहरी राकेश बैंस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों लोग क्यों कूदे हैं इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लड़का अपनी बहन के यहां बहन को बुलाने के लिए गया हुआ था और शाम के समय वह बहन के घर से निकाला और उसने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें:-कन्नौज: 7 घरों में हाई वोल्टेज करंट, 38 घायल, 7 की हालत गंभीर

RELATED ARTICLES

Most Popular