Homeप्रदेशवाराणसी में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के...

वाराणसी में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहा था भारत में

वाराणसी: अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सारनाथ पुलिस और एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) की संयुक्त कार्रवाई में एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी भारतीय पहचान पत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी की कार्रवाई

8 अप्रैल 2025 को शाम करीब 4 बजे सारनाथ स्थित म्यूजियम के पास गोल्डन डियर हैंडीक्राफ्ट दुकान के सामने से इस व्यक्ति को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान छद्म भारतीय नाम मांग फ्रु मोंग के रूप में हुई है, जबकि उसका वास्तविक नाम होल्मोंग सिघ मार्मा पुत्र माउंग चोंग मार्मा है। वह मूलतः बांग्लादेश के बंदरवन जिले के तारारूमा इलाके का निवासी है।

पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन, बांग्लादेशी आईडी कार्ड तथा अन्य भारतीय दस्तावेजों की फोटोकॉपी बरामद की गई। यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी भारत में अवैध रूप से रह रहा था और फर्जी दस्तावेजों के सहारे खुद को भारतीय नागरिक के रूप में प्रस्तुत कर रहा था।

कानूनी कार्रवाई और धाराएं

थाना सारनाथ में आरोपी के विरुद्ध मामला मु0अ0सं0-166/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2), 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2), विदेशी अधिनियम की धारा 14 (A), और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(1)(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे अभियान का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में किया गया। गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना सारनाथ के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रितेश कुमार सिंह (ATS), हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, नितेन्द्र कृष्ण यादव, सदानंद यादव और पंकज कुमार जैसे समर्पित पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता

इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। फर्जी पहचान पत्रों के माध्यम से किसी विदेशी का देश में रहना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर चिंता का विषय है। यह कार्रवाई न केवल ऐसे अवैध प्रवासियों को चेतावनी देती है, बल्कि कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।

यह भी पढ़ें:- चुरहट में संपन्न हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन, कार्यकर्ताओं को मिला मार्गदर्शन

“ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत हुई यह गिरफ्तारी वाराणसी पुलिस की सतर्कता और पेशेवर कार्यशैली का प्रतीक है। ऐसे अभियानों से कानून के प्रति आम जनता का विश्वास और भी मजबूत होता है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को एक सख्त संदेश भी जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular