शिक्षा का उद्देश्य बच्चो और समाज में बदलाव लाना होता है, ताकि एक बेहतर भविष्य के प्रति हमारा समाज अग्रसर हो सके, पर जब कुछ संस्थाएं विद्यालय को केवल अपनी जेब भरने और अभिभावकों को लूटने का जरिया समझते है, तो आवाज उठानी पड़ती है, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने 15 जुलाई को एक ज्ञापन लेकर पहुंचे सीधी कलेक्टर के ऑफिस, की प्राइवेट स्कूल्स फीस के नाम पर लूट मचाई हुई है। https://youtu.be/uH2lEiX6OUI?si=zJrAzELcQaP9p8s8
विवेक पांडे ने कहा की जब तक आप अपने अधिकारों के लिए आवाज नही उठाएंगे आपका शोषण ऐसे ही होता रहेगा। उन्होंने इस ज्ञापन में लिखा की ये पूरा एक बड़ा जाल है, स्कूल्स किसी एक बड़ी दुकान को ही अपने यूनिफॉर्म और बाकी पाठन सामग्री का टेंडर देती है, फिर मनमाना प्राइस वसूलते है,जिसमे दोनो स्कूल और दुकान का कमीशन होता है, और क्वालिटी बहुत ही बेकार की ऐसा यूनिफॉर्म साल भर भी न चले। https://youtu.be/uH2lEiX6OUI?si=zJrAzELcQaP9p8s8
जानबूझकर हर साल बच्चो से एडमिशन फीस ली जाती है। सरकारी स्कूल के टीचर्स भी इन सब से अछूते नहीं है, वे भी अपनी प्राइवेट कोचिंग चलाते है, और मनमाने ढंग से फीस लेते है, विवेक पाण्डेय ने कलेक्टर से ये सारी बातें एक ज्ञापन के माध्यम से पहुचाई और उनसे विनम्र निवेदन किया की जल्द ही कोई ठोस कदम उठाए।
जुलाई का महीना आते ही नए एडमिशन शुरू हो गए, तो उसके साथ प्राइवेट स्कूल्स ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है, इसके साथ पठन पाठन की सारी वस्तुएं का मूल्य भी आसमान छू रहा है, इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर ऑफिस में गुहार लगाई गई है की कुछ तो नियम होना चाहिए ताकि ये मनमानी बंद हो सके। https://youtu.be/uH2lEiX6OUI?si=zJrAzELcQaP9p8s8